Wednesday, March 22, 2023

हमें फॉलो करें :

HomeWorldमुस्लिम युवक को 5000 लड़कियों ने शादी के लिए...

मुस्लिम युवक को 5000 लड़कियों ने शादी के लिए भेजा प्रपोजल

- Advertisement -
एक मुस्लिम युवक ने दावा किया कि वे Arranged marriage से बचना चाहते हैं, इसलिए शादी के लिए खुद लड़की तलाश रहे हैं. इसके बाद उन्होंने प्रेमिका ढूंढने के लिए अनोखा उपाय आजमाया. फिर क्या था, कुछ ही दिनों में 5000 से अधिक लड़कियों ने उन्हें आवेदन भेज दिए.

बिलबोर्ड पर शादी का एड देकर वायरल हुआ शख्‍स

पूरी दुनिया में चर्चा में आया मुस्लिम युवक
ब्रिटेन में रहने वाले Muhammad Malik ने दावा किया था कि वे Arranged marriage से बचना चाहते हैं. इसके बाद उन्होंने दुल्हन ढूंढने के लिए कुछ नया करने का सोचा. उन्होंने ब्रिटेन की सड़कों पर बिलबोर्ड लगवा दिया कि वह शादी करने के लिए लड़की तलाश रहे हैं. इसके बाद 5 हजार से अधिक लड़कियों ने शादी के लिए उनसे संपर्क किया. Muhammad Malik 29 साल के हैं.
लेकिन अब यह भी सामने आया है कि Muhammad Malik ने एक डेटिंग ऐप के लिए यह स्टंट किया था. ट्विटर पर भी Muhammad Malik ने अब लिखा है कि लोग उन्हें मुस्लिम डेटिंग ऐप Muzmatch पर सर्च कर सकते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया है कि ये पूरा स्टंट ही Muzmatch ऐप के लिए ही किया गया था.
इससे पहले Muhammad Malik ने एड में अपना फोटो भी लगाया था, यहां तक की उन्होंने #FindMalikAWife हैशटैग भी सोशल मीडिया पर खूब प्रचारित करवाया. वेबसाइट findMALIKswife.com भी बनवा डाली थी.
डेली स्‍टार के मुताबिक, मोहम्‍मद मलिक लंदन में रहते हैं. उन्‍होंने बर्मिंघम, लंदन समेत कई जगहों पर अनूठी शादी का बोर्ड लगवाया था, जिसमें लिखा था ‘मुझे अरेंज मैरिज से बचाओ’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mal Malik (@findmalikawife)

वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अब लिखा है कि लगता है कि ये जनाब पहले से ही शादीशुदा हैं और #FindMalikAWife कैंपेन फर्जीवाड़ा मालूम पड़ रहा है.
findmalikawife.com वेबसाइट पर जाने पर अब लिखा मिलता है कि findmalik on muzmatch, वहीं, muzmatch वेबसाइट की टैगलाइन है ‘जहां सिंगल मुस्लिम मिलते हैं’. findmalikawife.com पर ये भी लिखा गया है- ‘हम ये कहेंगे कि हम मस्जिद में मिले.’ इस बारे में Muzmatch के फाउंडर शहजाद यूनिस ने भी ट्वीट किए हैं , लिखा है कि ‘सीक्रेटस आउट’.
ब्रिटेन में कुछ नए बिल बोर्ड भी लगाए गए हैं. इनमें मलिक का मुजमैच का प्रोफाइल दिखाया गया है. जिसमें उन्‍होंने खुद को Entrepreneur बताया है. साथ ही ये भी बताया कि वे ‘हलाल’ मीट खाते हैं.
इसके बाद कुछ यूजर्स ने पूछ लिया कि क्‍या वाकई में मोहम्‍मद मलिक सिंगल हैं? क्‍योंकि जिस वीडियो कैंपेन में वह दिखाई दे रहे हैं, उनके पास में ये महिला बैठी हुई दिखाई दे रही है. वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि मलिक का इस एड में केवल उपयोग किया गया है, ऐसा लगता है कि वह शादीशुदा हैं.
हालांकि Muzmatch के फाउंडर शहजाद यूनिस ने कहा कि ये कैंपेन बिल्‍कुल सच है, उनको वाकई में जीवनसाथी की तलाश है. वह Muzmatch के कर्मचारी भी नहीं हैं.
- Advertisement -

- Advertisement -

41,285,445FansLike
47,275,216FollowersFollow
42,195,696FollowersFollow
23,782,666FollowersFollow
35,155,477SubscribersSubscribe

You May Like