लखनऊ । गोमतीनगर विस्तार स्थित एक होटल के बाहर से बीजेपी नेता की कार चोरी हो गई। शनिवार सुबह वारदात का पता चलने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सिद्धार्थनगर निवासी गौरव मिश्रा बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं। शुक्रवार को वह गोमतीनगर विस्तार शहीद पथ के पास एक होटल में रुके थे। कार होटल के बाहर खड़ी थी। शनिवार सुबह होटल से निकलने पर गौरव को कार नजर नहीं आई। काफी छानबीन की गई। फिर पुलिस को फोन किया गया। इंस्पेक्टर विनय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि गौरव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। होटल में लगे सीसी फुटेज निकाले गए हैं। जिनमें नजर आ रहे युवक की तलाश की जा रही है।