Spread the love

ब्रायन इलेवेन ने खिताब और यूनिटी एफसी ने दिल जीता
लखनऊ। लामार्टीनियर कालेज के पोलो मैदान पर रविवार को 10वीं जिला फुटबॉल लीग के खिताबी मुकाबले में ब्रायन इलेवेन एफसी और यूनिटी के उदीयमान खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। एक तरफ जहां ब्रायन इलेवेन ने 2-0 गोल से खिताब जीता तो वहीं प्रतिद्वंद्वी टीम यूनिटी एफसी स्कूली खिलाड़ियों ने यहां जमा सैकड़ों दर्शकों, आयोजकों और फुटबॉल प्रेमियों का दिल जीतकर उपविजेता रहा। यूनिटी एफसी की ओर से अली हैदर बेस्ट स्कोरर के अवार्ड से सम्मानित किये गये।

खेले गये खिताबी मुकाबले के पहले हाफ में ब्रायन और यूनिटी के बीच खेल की अच्छी शुरुआत हुई। मगर कमजोर डिफेंस के चलते यूनिटी को 2-0 गोल से पीछे रहना पड़ा। ब्रायन की ओर से पहले हाफ के 12वें व 19वें मिनट में अंशुल ने 2 गोल गोल दागकर ब्रायन को बढ़त दिलायी।

यूनिटी के अली हैदर को लीग के बेस्ट स्कोरर का खिताब

खेल के दूसरे हाफ में यूनिटी ने अपने डिफेंस को मजबूत कर प्रतिद्वंदी टीम ब्रायन को गोल करने से पूरे समय तक रोके रखा। दूसरे हाफ में दोनों ओर से कई बार गोल दगाने के प्रयास हुए मगर अंत में खेल 2-0 पर खत्म होकर ब्रायन एफसी चैम्पियन हो गया।

10वीं जिला फुटबॉल लीग लामार्टीनियर

मुख्य अतिथि लामार्टीनियर कालेज के प्रधानाचार्य गैरी डॉमनिक एवर्ट और विशेष अतिथि पूर्व पार्षद प्रमोद शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने यूनिटी एफसी के अली हैदर को बेस्ट स्कोरर, ब्रायन के अजीत को बेस्ट डिफेंडर, जेट्स के वैभव को बेस्ट मीड फिल्डर, रियल मार्ट के योग्या को बेस्ट गोलकीपर, ब्रायन के अमन को प्लेयर ऑफद लीग के अवार्ड से सम्मानित किया।