IND vs SA, 3rd ODI, Live: केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। तीसरे वनडे में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले दो मुकाबले में भारत को हार मिली है। आखिरी मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया क्लीन स्वीप से बचाना चाहेगी। पहले वनडे में अफ्रीका ने भारत को 31 रन से हराया था और दूसरे वनडे में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
LIve-
-क्विंटन डिकॉक और रैसी वान डेर डूसेन जमकर बैटिंग कर रहे हैं। डिकॉक ने शानदार शतक जड़ दिया है। डिकॉक ने 108 गेंदों पर वनडे का 17वां और भारत के खिलाफ सिर्फ 16 पारियों में छठा शतक जमाया। अफ्रीका ने 31 ओवर तक 3 विकेट खोकर 174 रन बना लिए हैं। क्विंटन डिकॉक और रैसी वान डेर डूसेन क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 100+ की साझेदारी हो चुकी है।
-भारत ने साउथ अफ्रीका को शुरुआता झटके दिए हैं। अफ्रीका के 2 विकेट गिर गए हैं। क्विंटन डिकॉक और रैसी वान डेर डूसेन क्रीज पर हैं। यानेमन मलान 1 रन बनाकर विकेट दीपर चाहर की गेंद पर आउट हुए। तेंबा बाउमा 8 पर रन आउट हो गए हैं।
भारत ने प्लेइंग-XI में चार बदलाव किए हैं। टीम में आर अश्विन, शार्दूल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर और भुवनेश्वर कुमार की जगह सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जयंत यादव और दीपर चाहर को मौका मिला है।
दोनों टीमें-
IND: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
SA: यानेमन मालन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेंबा बाउमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रैसी वान डेर डूसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी एनगिडी, सिसांडा मगला।