- Advertisement -
Jacqueline Fernandez: जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और हॉलीवुड एक्टर मिशेल मोरोन (Michele Morrone) का वीडियो सॉन्ग जमकर तहलका मचा रहा है.
Jacqueline Fernandez :: बॉलीवुड की सुपरहॉट एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की हर अदा उनके फैंस को मदहोश करती है. इस बार जैकलीन का एकदम नया अंदाज सामने आया है. उनका लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो ‘मुड़-मुड़ के’ (Mud Mud Ke) रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. इस वीडियो में जैकलीन का अब तक का सबसे हॉट अवतार नजर आ रहा है.
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) : हॉलीवुड एक्टर संग लगाई आग
दरअसल, लंबे समय से जैकलीन अपने सॉन्ग ‘मुड़-मुड़ के’ (Mud Mud Ke) को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं, जिसमें उनके साथ हॉलीवुड एक्टर मिशेल मोरोन (Michele Morrone) भी नजर आ रहे हैं. अब यह गाना रिलीज हो गया है. जैकलीन फर्नांडिस और मिशेल मोरोन का वीडियो जब से सामने आया है, इसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है. देखिए ये सॉन्ग वीडियो…
Jacqueline Fernandez Mud Mud Ke : जमकर दिए बोल्ड सीन
मिशेल मोरोन (Michele Morrone) ने इस गाने ‘मुड़ मुड़ के’ के साथ भारत में डेब्यू किया है. इसलिए डायरेक्टर ने भी इस गाने में भर-भरकर बोल्ड सीन डाले हैं. जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के फैंस के लिए ये गाना किसी सरप्राइज से कम नहीं है. बता दें कि यह एक फुल ऑन पेप्पी पार्टी नंबर है.
जैकलीन ने मांगे फैंस से रिएक्शन
इस गाने की रिलीज का ऐलान करते हुए जैकलीन ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘फाइनली ये यहां है! मिशेल मोरोन के साथ #MudMudKe का ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो देसी म्यूजिक फेक्ट्री के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है. क्रेजी वीडियो जल्दी से जल्दी देखें और कमेंट सेक्शन में मुझे बताएं कि आपको कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पसंद आया.’
टोनी और नेहा कक्कड़ का है गाना
इस जबरदस्त सॉन्ग को टोनी और नेहा कक्कड़ ने गाया है. जैकलीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अगले महीने ‘अटैक’ और ‘बच्चन पांडे’ जैसी दो बड़ी फिल्मों के साथ फैंस का मनोरंजन करने वाली हैं. इसके अलावा वह ‘सर्कस’ और ‘राम सेतु’ की शूटिंग कर चुकी हैं.
- Advertisement -