Shah Rukh Khan Announces His OTT Project SRK+: सलमान खान ने शाहरुख को बधाई देते हुए लिखा- आज की पार्टी तेरी तरफ से @iamsrk. Congrats अपने नए OTT ऐप SRK+ के लिए. इसी के साथ सोशल मीडिया पर शाहरुख के अनाउंसमेंट पर कयास लगा रहे यूजर्स का अंदाजा भी सही साबित हो गया है.
- शाहरुख खान का नया ओटीटी ऐप
- सलमान खान ने मांगी पार्टी
Shah Rukh Khan Announces His OTT Project SRK+ : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनके चाहने वाले शाहरुख को वापस पर्दे पर देखने के लिए इतने उत्सकु हैं कि वे एक्टर के एक ऐड का भी दिल खोलकर स्वागत करते हैं. खैर, अब शाहरुख खान फिल्म पठान (Pathan) से कमबैक करने को तैयार हैं. फिल्म से उनका पहला लुक सामने आ चुका है. पठान के अलावा शाहरुख अपने फैंस के लिए एक और बड़ा सरप्राइज लेकर आ रहे हैं.
karnataka hijab row verdict: कर्नाटक HC ने कहा स्कूल-कॉलेजों में हिजाब की इजाजत नहीं
जी हां, शाहरुख ने अपनी लेटेस्ट ट्वीट में इस तोहफे का हिंट दिया है. ‘SRK+ कमिंग सून’ पोस्टर के साथ शाहरुख ने लिखा- कुछ कुछ होने वाला है, OTT की दुनिया में.’ इससे पहले कि शाहरुख अपने इस सरप्राइज का खुलासा करते, सलमान खान ने उन्हें बधाई देते हुए शाहरुख के नए ओटीटी चैनल का राज खोल दिया.
Aaj ki party teri taraf se @iamsrk. Congrats on your new OTT app, SRK+ https://t.co/MdrBzqpkyD
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 15, 2022
सलमान खान ने शाहरुख को बधाई देते हुए लिखा- ‘आज की पार्टी तेरी तरफ से @iamsrk. Congrats अपने नए OTT ऐप SRK+ के लिए.’ इसी के साथ सोशल मीडिया पर शाहरुख के अनाउंसमेंट पर कयास लगा रहे यूजर्स का अंदाजा भी सही साबित हो गया है.
movierulz | 7movierulz | Movierulzz 2022 Latest Movies HD Download on 7Movierulz.es