झाडफ़ूंक के बहाने लाखों का जेवरात लेकर भाग निकला था
लखनऊ। सआदतगंज इलाके में सर्राफा कारीगर के घर से शैतान का साया भगाने का झांसा देकर करीब तीन माह पूर्व लाखों के गहने लेकर भागने वाले ठगबाज को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 48 घंटों के अंदर दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से करीब दस लाख के गहने व नकदी रुपये बरामद हुए हैं।
30 मई को हुई थी घटना, दो सितंबर को एफआईआर, चार को गिरफ्तार
डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह के मुताबिक सआदतगंज निवाासी नौशाद मोहम्मद अन्सारी सर्राफा कारीगर है। पत्नी कैसर जहां बीमार रहती है। 30 मई 2024 को एक आदमी आया जिसने अपना नाम शादाब उर्फ शानू बताया और कहा कि मैं झाड़ फूक का काम करता हूं। घर पर शैतान का साया है। इसी वजह से तुम्हारे घर में सभी लोग बीमार रहते हंै।
इसके लिये तुम्हें झाडफ़ूक उतारा कराकर काट करना पड़ेगा। जिसमें झाडफ़ूक के दौरान घर के समस्त जेवरात व 2000 रुपये नगद रखकर उतारा करवाना पड़ेगा। झाडफ़ूक के दौरान बहाने से हांडी का पानी छत पर फेंकने के बहाने भेज दिया। इसी दौरान आरोपी गहनों वाली हांडी से जेवरात निकालकर भाग निकला। मामले में पीडि़त ने दो सितंबर को एफआईआर दर्ज करायी थी।
डीसीपी ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस टीम तफ्तीश कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि ठगबाज वांछित आरोपी लालपैथ लैब के पास खड़ा है और कही जाने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शादाब उर्फ शानू निवासी पुरानी मछली बाजार शहर मछली शहर जौनपुर हालपता किराये का मकान मोहल्ला हातानूरबेग निकट मेंटल फिटनेस जिम सआदतगंज लखनऊ के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी के पास से लाल मोती के सेट, कंगन, टीके समेत अन्य जेवरात व तीन हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी झाडफ़ूक का काम करता है। आरोपी से पूछताछ कर अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
………….