नौ माह में तीन छात्रों की मौत से खड़े हो रहे सवाल

लखनऊ। हाईप्रोफाइल स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने की चाह सभी अभिभावकों में होती है। वहीं अभिभावकों की चाहत रहती है कि उनका बच्चा क्लास में अव्वल आए। इसके लिए जहां एक ओर स्कूल प्रशासन अभिभावकों से फीस के नाम पर मोटी रकम वसूलता है वहीं दूसरी ओर मनौवैज्ञानिक पद्घाति से इतर पाठक्रम का भारी भरकम कोर्स स्कूली बैग में डाल देता है।

कुछ ऐसे ही मामले राजधानी लखनऊ के हाईप्रोफाइल स्कूलों में सामने आए हैं जहां पढऩे गए छात्र हमेशा के लिए मौत की नींद में सो गए। बीते नौ माह में हाईप्रोफाइल स्कूलों में पढऩे वाले तीन छात्रों की संदिग्ध मौत ने स्कूल प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। पीडि़त अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्टï न होने से पुलिस की तफ्तीश का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

एसआर ग्लोबल कालेज में छात्रा की संदिग्ध मौत

20 जनवरी की रात बीकेटी स्थित एसआर ग्लोबल कालेज में पढऩे वाली आठवीं की छात्रा प्रिया राठौर (13) की हास्टल से गिरने से संदिग्ध मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्टï न होने पर मामला उलझ गया।

जालौन निवासी जसराम पिता राठौर की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा कर तफ्तीश कर रही है। वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि प्रिया हास्टल की पांचवी मंजिल से गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं बीकेटी इंस्पेक्टर का कहना है कि कोरोना काल में ही छात्रावास में लगे सीसीटीवी कैमरे कालेज प्रशासन से निकाल दिए थे। प्रिया की मौत शॉक एंड हेमरेज की वजह से हुई। उसके प्राइवेट पार्ट पर किसी तरह की कोई चोट नहीं पाई गई।

सैनिक स्कूल के स्वीमिंग पूल में डूबने से छात्र की मौत

आठ सितंबर को सरोजनीनगर स्थित कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल के स्वीमिंग पूल में डूबने से 11 वीं के छात्र ओम बुधौलिया की संदिग्ध मौत हो गई। मूलरूप से उरई की न्यू पटेल नगर कालोनी निवासी पिता मनोज बुधौलिया ने सरोजनीनगर कोतवाली में प्रिंसिपल, वार्डन, कोच, लाइफ गार्ड, शिक्षक और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

मनोज बुधौलिया अयोध्या सीआरपीएफ में एएसआई के पद पर तैनात हैं। वह सूचना पर अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बेटे का शव मिला। उन्हें बताया गया कि स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हुई है।

सीएमएस स्कूल में अचानक छात्र की मौत

21 सितंबर अलीगंज स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) दोपहर करीब 12 बजे कक्षा नौ के छात्र आतिफ सिद्दीकी (14) की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गिरकर मौत हो गई।

एडीसीपी नॉर्थ एआर शंकर ने बताया कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। विसरा और हार्ट जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। इसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।  पिता मो. अनवर सिद्दीकी ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्कूल प्रशासन का कहना है कि आतिफ केमिस्ट्री की क्लास के दौरान अचानक बेहोश हो गया। अस्पताल पहुंचाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार इस तरह अचानक गिरकर हुई मौत को हार्ट फेल्योर मान लिया जाता है। हालांकि, यह बात गौर करने वाली है कि इस उम्र में हार्ट फेल्योर की आशंका कम होती है। इस तरह होने वाली अचानक मौत की वजह अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं।

लामार्ट के छात्र की मौत का रहस्य बरकरार

10 अप्रैल 2015 की सुबह लामार्ट कॉलेज परिसर के 100 फीट ऊंचे कांस्टेंशिया स्मारक से संदिग्ध हालात में गिरकर कक्षा नौ के छात्र राहुल श्रीधर की मौत हो गई थी। उस समय परिजनों ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स से क्राइम सीन का री-कंस्ट्रक्शन नहीं कराए जाने का आरोप लगाया था। पुलिस के इस रवैये से असंतुष्ट राहुल के परिवारीजनों ने कोर्ट से विवेचना की निगरानी करने का भी आग्रह किया था। कोर्ट ने गौतमपल्ली के तत्कालीन थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार कटियार और दरोगा राम नरेश सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था। फिलहाल अब तक इस मामले में छात्र की मौत का रहस्य बरकरार है।