एडीएम-एसडीएम के भी उठाए जा चुके हैं वाहन
लखनऊ। नो-पार्किंग जोन में वाहन का पार्क करने वाले वीआईपी वाहनों की अब खैर नहीं है। बुधवार को विधानसभा के बाहर नो पार्किंग में खड़ी मंत्री जयवीर सिंह की फ्लीट की लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ी ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से उठा कर पार्क रोड स्थित यातायात पुलिस बूथ पर पहुंचा दिया। यहां जुर्माना और चालान काटने के बाद छोड़ा दिया गया।
इससे पहले मंगलवार को भी विधानभवन के पास खड़ी रामपुर के एसडीएम और बहराइच के एडीएम के सरकारी वाहनों को भी क्रेन से उठाया गया था। हालांकि कुछ गाडिय़ों के चालकों की क्रेन पर लगे पुलिसकर्मियों से कहासुनी भी हुई। पुलिस उनका वीडियो बनाने लगी तो सब शांत हो गये और शमन शुल्क अदा कर गाडिय़ां छुड़ा कर चलते बने।
पुलिस से उलझने वालों का जुर्माने के साथ चालान
जेसीपी कानून व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कन्ट्रोल रूप से नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की निगरानी कर रहे हैं। इस दौरान नो-पार्किंग में आमजन से लेकर वीआईपी वाहनों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को भी विधानसभा के बाहर नो पार्किंग में खड़ी मंत्री जयवीर सिंह की फ्लीट की लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ी यूपी 32 जेआर 2967 को क्रेन से उठा कर पार्क रोड स्थित यातायात पुलिस बूथ पर पहुंचाया गया। वाहन पर सचिवालय पास भी लगा है। फिलहाल 11 सौ रुपये का जुर्माना और चालान काटने के बाद वाहन को छोड़ दिया गया है।
वहीं कन्ट्रोल रूम से निगरानी के दौरान जेसीपी ने पुलिस से उलझने वालों का जुर्माने के साथ ही चालान करने की भी हिदायत भी दी है। फिलहाल ट्रैफिक पुलिस ने अब उन गाडिय़ों का भी पहले से ज्यादा सख्ती के साथ चालान करना शुरू कर दिया है जो नो पार्किंग जोन में खड़ी रहती हैं पर उनमें ड्राइवर बैठे रहते हैं। इन गाडिय़ों को के्रन से उठाने के साथ ही ई-चालान किया जा रहा है। बीते बुधवार को नो-पार्किंग जोन में खड़ी 56 वाहनों को क्रेन से उठाया गया।
इनमें चार पहिया,तीन पहिया व दो पहिया वाहन शामिल हैं। गौरतलब है कि बीते माह 14 जुलाई को शहरभर में 11 नो-पार्किंग जोन घोषित किए गए। जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अभियान भी चलाया। बावजूद नो-पार्किंग में वीआईपी वाहनों का खड़ी करने का सिलसिला जारी रहा। मामला मीडिया में आने पर ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बरती तो वीआईपी वाहनों से क्रेन से उठाने का सिलसिला जारी हुआ।
फ्लीट में शामिल वाहन का छह बार कटा चालान
मंत्री जसवीर सिंह की फ्लीट में शामिल लाल-नीली बत्ती लगी वाहन यूपी 32 जेआर 2967 का छह बार चालान कट चुका है। उक्त वाहन जीनत खान के नाम से रजिस्ट्रर्ड है। पहला चालान 27 अपै्रल 2022 का दौ हजार रुपये का है। इसके अलावा गत वर्ष दो अगस्त को 500 रुपये, 3 अपै्रल को 2000 रुपये, 26 मार्च को 2000, 9 मार्च को 2000 व 11 फरवरी को 2000 रुपये का ई-चालान शामिल हैं।
वीआईपी स्थानों पर नहीं दिखा सुधार
विधानभवन के आस पास अब भी गाडिय़ां नो पार्किंग जोन में खड़ी की जा रही हैं। यहां सख्ती बरती जा रही है। फिर भी ज्यादा सुधार नहीं हो रहा है। पुलिस जैसे ही कुछ देर के लिए हटती है, फिर वहां गाडिय़ां खड़ी हो जाती हैं। इसके लिए सरकारी विभागों को पुलिस की ओर से पत्र भी लिखा गया है।